Current Affairs 1 -14 January 2026 – आज के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स, GK प्रश्न-उत्तर, SSC, UPSC, Banking और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए।
सभी को नमस्कार Yogi Academy में आप सभी का स्वागत है जैसे कि आप जानते हैं कि Competitive Exam के लिए Current Affairs का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है जो बच्चे SSC, UPSC, Banking, HSSC या कोई भी जॉब की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए Current Affairs बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप सही जगह पर आए हो तो यहां आप Daily Current Affairs पढ़ सकते हो और पोस्ट के Last में आपको Pdf भी मिलेगी हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होगी । जीके के क्वेश्चन के लिए आपको अपडेट होना जरूरी है आज हम Current Affairs 1 -14 January 2026 के प्रश्नों की तैयारी करेंगे जो आपके आने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं I अगर आप Daily यहाँ Study करते हो तो हमारी Site पर रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन (Login) करो ये फ्री है ताकि आप हर पोस्ट पर Like और Comment कर सको और आपको अपडेट मिलती रहे तो लिए हम इन प्रश्नों को देखते हैं और अपनी तैयारी शुरू करते हैं
● वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति (Interim President) के रूप में किसने कार्यभार संभाला है? – डेलसी रोड्रिगेज
● अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ कौन सा मिलिट्री ऑपरेशन चलाया था? – ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व
● टेनिस में 45 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी कौन बनेंगी? – वीनस विलियम्स (अमेरिका)
● राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के अनुसार, 2025 में सबसे ज्यादा बाघों की मृत्यु किस राज्य में हुई? – मध्य प्रदेश (55 बाघ)
● भारत में वर्तमान में सबसे ज्यादा बाघ (Tigers) किस राज्य में हैं? – मध्य प्रदेश (785 – 2022 की गणना के अनुसार)
● चर्चा में रही विष्णुगढ़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है? – अलकनंदा नदी (उत्तराखंड)
● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन कहाँ किया? – वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
● भारत का पहला स्वदेशी 3D प्रिंटेड ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन किस संस्थान के नेतृत्व में विकसित किया गया है? – IITM PUNE (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी, पुणे)
● 3D प्रिंटेड मिलिट्री बंकर (भारत का पहला) कहाँ बनाया गया है? – लद्दाख
● भारत का पहला सरकारी अस्पताल आधारित एआई क्लिनिक (AI Clinic) कहाँ शुरू किया गया? – ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
● भारत में खेल शासन (Sports Governance) में सुधार के लिए गठित टास्क फोर्स की अध्यक्षता किसने की है? – अभिनव बिंद्रा
● विश्व का पहला संगठन जिसने 1 जनवरी 2026 से पूर्ण रूप से कार्बन टैक्स (Carbon Tax) लागू किया है? – यूरोपीय संघ (European Union)
● जनवरी 2026 में वेनेजुएला में किए गए अमेरिकी सैन्य अभियान का कोडनेम क्या था? – ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व
● भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख (Vice Chief of Air Staff) के रूप में किसने कार्यभार संभाला है? – एयर मार्शल नागेश कपूर
● केरल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – जस्टिस सोमेन सेन
● मेघालय हाईकोर्ट की नई मुख्य न्यायाधीश कौन बनी हैं? – जस्टिस रेवती प्रशांत मोहिते डेरे
● पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त किए गए हैं? – जस्टिस संगम कुमार साहू
● विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के नए महानिदेशक (Director General) कौन नियुक्त किए गए हैं? – लव अग्रवाल
● 44वीं राष्ट्रीय जूनियर खो-खो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया? – बेंगलुरु (कर्नाटक)
● 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (जनवरी 2026) का आयोजन तेलंगाना के किस शहर में किया जाएगा? – काजीपेट
● आठवां राज्य वेतन आयोग (8th State Pay Commission) गठित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है? – असम
● हाल ही में किस देश को पीछे छोड़कर भारत विश्व का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बना है? – चीन
● भारतीय महिला हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है? – जॉर्ड मॉरीजा
● भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किन दो स्टेशनों के बीच चलेगी? – गुवाहाटी और हावड़ा
● महिला T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज कौन बनी हैं? – दीप्ति शर्मा
● हाल ही में घोषित ‘कुशावती’ किस राज्य का तीसरा जिला बना है? – गोवा
● भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अध्यक्ष और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – रविंद्र कुमार अग्रवाल
● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया? – वाराणसी
● वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन सा रहा है? – उत्तर प्रदेश
● जल्लीकट्टू उत्सव 2026 का आयोजन पोंगल के अवसर पर किस राज्य में किया जा रहा है? – तमिलनाडु
● हाल ही में आए शीतकालीन तूफान ‘एजरा’ (Ezra), जिसे ‘बम चक्रवात’ भी कहा गया, ने किस देश को प्रभावित किया? – अमेरिका (USA)
● इसरो (ISRO) ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के उन्नत SS3 चरण का सफल परीक्षण कहाँ किया है? – सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा)
● भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ECTA) के तहत पूर्ण रूप से शुल्क मुक्त व्यापार कब से लागू हुआ है? – 1 जनवरी 2026
● 13वें मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम क्रिएटिव स्पोर्ट्स अवार्ड में ‘वैश्विक आजीवन उपलब्धि पुरस्कार’ किसे मिला? – नोवाक जोकोविच
● दक्षिणी ध्रुव (South Pole) तक स्कीइंग (Skiing) करके पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं? – काम्या कार्तिकेयन
● हाल ही में चर्चा में रहीं अमाइरा खोसला किस खेल से संबंधित हैं? – क्लाइंबिंग (Climbing)
● भारत की ‘वन एयरपोर्ट वन प्रोडक्ट’ (One Airport One Product) पहल हाल ही में कहाँ लॉन्च की गई? – तूतीकोरिन एयरपोर्ट (तमिलनाडु)
● विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) हर साल कब मनाया जाता है? – 4 जनवरी
● राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है? – राकेश अग्रवाल
● 1 जनवरी 2026 से यूरोजोन (Eurozone) को अपनाने वाला 21वां सदस्य देश कौन बना है? – बुल्गारिया
● नॉमिनल जीडीपी (Nominal GDP) के आधार पर 2025 में भारत विश्व की कौन सी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है? – चौथी (जापान को पछाड़कर)
● हाल ही में चर्चा में रहीं अमाइरा खोसला ने 29वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? – बोल्डरिंग (Bouldering)
● किस देश ने डोनाल्ड ट्रंप को शांति पुरस्कार (Peace Prize) देने की घोषणा की है? – इजराइल
● पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का पहला सफल उड़ान परीक्षण कहाँ किया गया? – चांदीपुर (ओडिशा)
● एलआईसी (LIC) के नए प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में हाल ही में किसने कार्यभार संभाला है? – रामकृष्ण चंद्र
● पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (Pinaka LRGR) का 120 किमी रेंज का सफल परीक्षण डीआरडीओ ने कहाँ किया है? – चांदीपुर (ओडिशा)
● भारत का पहला पीपीपी (PPP) मॉडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज किस राज्य में बनाया जा रहा है? – मध्य प्रदेश (धार जिले में)
● हाल ही में कैमूर वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, यह किस राज्य में है? – बिहार
● 1 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कितने साल पूरे हो गए हैं? – 9 साल
● आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंपैक्ट समिट 2026 की मेजबानी फरवरी 2026 में कौन सा देश करेगा? – भारत (नई दिल्ली)
● किस राज्य ने भांग की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन टू गोल्ड’ (Green to Gold) पहल शुरू की है? – हिमाचल प्रदेश
● वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day) हर साल कब मनाया जाता है? – 1 जनवरी
● रेयर अर्थ ऑक्साइड (Rare Earth Oxide) रिजर्व के मामले में 2025 में भारत विश्व में कौन से स्थान पर है? – तीसरे
● हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की प्रोफेशनल मैनेजर कौन बनी हैं? – जयश्री उल्लाल
● रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 01 जनवरी 2026 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया? – 68वां
● IMF और ACI वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) को दुनिया का सबसे अच्छा रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम क्यों माना जाता है? – यह दुनिया भर के रियल-टाइम पेमेंट ट्रांज़ैक्शन का लगभग 49% हिस्सा है
Current Affairs 2026 in English
Current Affairs 2026 in Hindi,Current Affairs book, Current Affairs 2026 PDF
Current Affairs 2026 in India, Current Affairs 2026 questions and answers
Current Affairs 2026 mcq, Current Affairs 2026 world, Current Affairs 20256in English
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या आप यहां से तैयारी कर रहे हो तो यह अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूलिएगा I अपने सपने को साकार करना है तो पढ़ना जरूरी है I अगले अपडेट के लिए नोटिफिकेशन ऑन रखिए और लाइक ,कमेंट और शेयर जरूर कीजिएगा। धन्यवाद।
Current Affairs 2026 in English
Current Affairs 2026 in Hindi,Current Affairs book, Current Affairs 2026 PDF
Current Affairs 2026 in India, Current Affairs 2026 questions and answers
Current Affairs 2026 mcq, Current Affairs 2026 world, Current Affairs 2026 in English
No comments yet.
© 2025 Yogi Academy | Developed by AppUncles