Logo

America–Venezuela Current Affairs 2026 | President Maduro Controversy, Arrest Claims and International Reactions MCQ

Latest News

America–Venezuela Current Affairs 2026 | President Maduro Controversy, Arrest Claims and International Reactions MCQ

by Admin 1 week ago 110 Views 0 Likes 0 Comments
Share:

अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच ताज़ा विवाद 2026 राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की कथित गिरफ्तारी/अपहरण, अमेरिकी कार्रवाई और वैश्विक राजनीति पर असर की पूरी जानकारी MCQ Question के द्वारा पढ़ेंगे -

सभी को नमस्कार Yogi Academy  में आप सभी का स्वागत है जैसे कि आप जानते हैं कि Competitive Exam के लिए Current Affairs  का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है जो बच्चे SSC, UPSC, Banking, HSSC या कोई भी जॉब की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए Current Affairs बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप सही जगह पर आए हो तो यहां आप Daily Current Affairs पढ़ सकते हो और पोस्ट के Last में आपको Pdf भी मिलेगी हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होगी ।  जीके के क्वेश्चन के लिए आपको अपडेट होना जरूरी है आज हम राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की कथित गिरफ्तारी/अपहरण, अमेरिकी कार्रवाई और वैश्विक राजनीति पर असर के प्रश्नों की तैयारी करेंगे जो आपके आने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं I अगर आप Daily यहाँ Study करते हो तो हमारी Site पर रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन (Login) करो ये फ्री है ताकि आप हर पोस्ट पर Like  और Comment कर सको और आपको अपडेट मिलती रहे  तो लिए हम इन प्रश्नों को देखते हैं और अपनी तैयारी शुरू करते हैं-

 

1 .  हाल ही में अमेरिका और वेनेजुएला किस मुद्दे पर विवाद पैदा हुआ ?

A) खेल

B) पर्यटन

C) शिक्षा

D) तेल और प्रतिबंध

उत्तर: D) तेल और प्रतिबंध

 

2 . वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से किस आधार पर टिकी है ?

A) कृषि

B) पर्यटन

C) तेल निर्यात

D) आईटी

उत्तर: C) तेल निर्यात

3 . अमेरिका वेनेजुएला पर लम्बे समय से किस प्रकार की नीति अपना रहा है ?

A) खुले व्यापार की

B) आर्थिक प्रतिबंधों की

C) सैन्य सहयोग की

D) सांस्कृतिक सहयोग की

उत्तर: B) आर्थिक प्रतिबंधों की

 

4 . हाल ही में अमेरिका-वेनेजुएला सम्बन्धो में किस प्रकार की चर्चा तेज हो रही है ?

A) ओलंपिक

B) मानवाधिकार

C) अंतरिक्ष मिशन

D) फैशन शो

उत्तर: B) मानवाधिकार

 

5. हाल ही में  वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो किस कारण सुर्खियों में है ?

A) खेल नीति

B) शिक्षा सुधार

C) राजनीतिक संकट

D) पर्यटन विकास

उत्तर: C) राजनीतिक संकट

 

6. अमेरिका वेनेजुएला से किस संसाधन में ज्यादा रूचि रखता है ?

A) कोयला

B) सोना

C) प्राकृतिक गैस

D) कच्चा तेल

उत्तर: D) कच्चा तेल

 

7 .हाल ही में वेनेजुएला के लोग संकट के कारण दूसरे देशो में जा रहे है ?

A) शिक्षा

B) बेरोज़गारी

C) आर्थिक संकट

D) खेल

उत्तर: C) आर्थिक संकट

 

8 .  वेनेजुएला पर लगाए गए प्रतिबंधों पर अमेरिका का क्या कारण बताता है ?

A) खेल को बढ़ावा देना

B) लोकतंत्र को मजबूत करना

C) व्यापार बढ़ाना

D) पर्यटन विकसित करना

उत्तर: B) लोकतंत्र को मजबूत करना

 

9 . हाल ही में जहाँ  शरणार्थी संकट की बाते हो रही है वह वेनेजुएला किस महाद्वीप का देश है ?

A) एशिया

B) यूरोप

C) दक्षिण अमेरिका

D) अफ्रीका

उत्तर: C) दक्षिण अमेरिका

 

10 . अमेरिका-वेनेजुएला के मध्य तनाव के कारण किस  वैश्विक बाजार पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा ?

A) शेयर बाजार

B) तेल बाजार

C) कपड़ा बाजार

D) पर्यटन बाजार

उत्तर: B) तेल बाजार

 

11. हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला के साथ के सम्बन्ध को किस तरह के बदलाव की संभावना जताई?

 A) सांस्कृतिक

B) कूटनीतिक

C) खेल

D) शैक्षणिक

उत्तर: B) कूटनीतिक

 

12. वेनेजुएला में चुनावो में किस प्रकार का विवाद होता रहता है ?

A) मतदान मशीन

B) पारदर्शिता

C) खेल मैदान

D) शिक्षा नीति

उत्तर: B) पारदर्शिता

 

13. वेनेजुएला सरकार की आलोचना अमेरिका किस आधार पर करता है ?

A) भाषा नीति

B) पर्यावरण नीति

C) मानवाधिकार स्थिति

D) खेल प्रदर्शन

उत्तर: C) मानवाधिकार स्थिति

 

14.वेनेजुएला के संकट से कौन से  वर्ग  लोग ज्यादा प्रभावित होंगे ?

A) उद्योगपति

B) छात्र

C) आम नागरिक

D) खिलाड़ी

उत्तर: C) आम नागरिक

 

15. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति का अपहरण किया गया ?

A) ब्राज़ील

B) वेनेज़ुएला

C) कोलंबिया

D) अर्जेंटीना

उत्तर: B) वेनेज़ुएला

 

16.  वेनेजुएला के किस क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा पलायन कर रहे है ?

A) एशिया

B) अफ्रीका

C) यूरोप

D) लैटिन अमेरिका के पड़ोसी देश

उत्तर: D) लैटिन अमेरिका के पड़ोसी देश

 

17. हाल ही में अमेरिका ने जो प्रतिबंध लगाए है उसका सीधा असर किस पर पड़ा है ?

A) खेल प्रतियोगिता

B) तेल निर्यात

C) भाषा नीति

D) पर्यटन प्रचार

उत्तर: B) तेल निर्यात

 

18. वेनेजुएला के राष्ट्रपति का क्या नाम है ?

A) गुस्तावो पेट्रो
B) निकोलस मादुरो
C) जेयर बोल्सोनारो
D) एंड्रेस मैनुएल

उत्तर: B) निकोलस मादुरो

 

19.हाल ही में अमेरिकी सेना ने किसको गिरफ्तार किया ?

A) वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो

B) किसी विदेशी राष्ट्रपति को

C) किसी आतंकी संगठन के नेता को

D) इनमें से किसी को नहीं

D) इनमें से किसी को नहीं

उत्तर: D) इनमें से किसी को नहीं

 स्पष्टीकरण:

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हुआ कि अमेरिकी सेना ने किसी देश के राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया है, लेकिन विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने ऐसी किसी आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। इसलिए इसे अभी तक अफवाह / गलत सूचना माना जाता है।

20. हाल ही में अमेरिका वेनेजुएला संबंधों की स्थिति को क्या कहा जा सकता है ?

A) बहुत मैत्रीपूर्ण

B) पूरी तरह सामान्य

C) तनावपूर्ण लेकिन संवाद जारी

D) पूरी तरह समाप्त

उत्तर: C) तनावपूर्ण लेकिन संवाद जारी

America–Venezuela Current Affairs 2026 | President Maduro Controversy, Arrest Claims and International Reactions MCQ

 

Comments (0)

0 Likes

No comments yet.

Leave a Comment

© 2025 Yogi Academy | Developed by AppUncles